2014 तक आंदोलन नहीं करेंगे बाबा रामदेव

नई दिल्ली। काला धन वापस लाने की मांग करने वाले योग गुरू बाबा रामदेव ने मंगलवार को अपना अनशन खत्म कर दिया। रामदेव ने दो बच्चों के हाथों नीबू पानी पीकर अपना अनशन समाप्त किया। अंबेडकर स्टेडियम मेंसमर्थकों को संबोधित करते हुए बाबा ने कहा कि हमने अनशन खत्म किया है लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।
2014 तक तक कोई बड़ा आंदोलन नहीं होगा। अब सीधी कार्रवाई होगी। बाबा ने अगली रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि जो पार्टी काला धन वापस लाने में रोड़ा अटकारही हैं उसको चुनाव में हराना है। कांग्रेस पार्टी ने गरीबी,अभाव और भूख दी है।यह बात घर घर जाकर बतानी है।यह कोशिश करनी है कि अगली बार भ्रष्ट कांग्रेस का एक भी सांसद ससंद में नहीं पहुंच पाए।
प्रधानमंत्री का उड़ाया मजाक
बाबा ने कहा कि केन्द्र की सरकार संसद में विश्वास खो चुकी है। अगर काले धन के मुद्दे पर संसद में वोटिंग होती तो यह सरकार गिर जाती। सरकार ने संसद में काले धन पर झूठा श्वेत पत्र दिया। बाबा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधा। बाबा ने प्रधानमंत्रीको मौनी बाबा करार देते हुए कहा कि या तो वे अपना राजधर्म निभाएं या फिर गुरूद्वारे में जाकर गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ पढ़ें।
प्रधानमंत्री सरदार हैं लेकिन असरदार नहीं है। हम चाहते तो प्रधानमंत्री को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोक सकते थे लेकिन जिनका सम्मान ही नहीं हम उनका अपमान क्यों करें। हम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का घेराव नहीं करेंगे। उन्होंने समर्थकों से पीएम का घेराव नहीं करने को कहा। समर्थकों का दबाव था कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री का घेराव किया जाए। बाबा ने कहाकि स्वाधीनता दिवस किसी पार्टी का नहीं है। सरकार निश्चिंत रहे...भारत की गरिमाऔर स्वाभिमान पर चोट पहुंचाने का कोई काम नहीं किया जाएगा।
बिना नाम लिए राहुल,सोनिया पर हमला
बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए उन पर भी निशाना साधा। बाबा ने कहा कि कथित खानदानी नेता,खानीदानी बेईमान हैं। हम नाटक करने के लिए गरीबों और दलितों की झोपडियों में नहीं जाते हैं। ये लोग विदेशों में पढ़कर आते हैं।
भ्रष्ट पार्टियों में कांग्रेस सबसे ऊपर
बाबा ने कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का मोर्चा बनाने के संकेत देते हुए कहा कि भ्रष्ट पार्टियों में सबसे ऊपर कांग्रेस है। बढ़ती महंगाई,भूख,अभाव और गरीबी केलिए यही कांग्रेस जिम्मेदारहै।
राष्ट्रपति से मांगा वक्त
योग गुरू ने कहा कि उनको 400सांसदों का समर्थन हासिल है। बाबा ने काले धन के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से समय मांगा है। बाबा के सहयोगी जयदीप आर्य ने बताया कि अभी राष्ट्रपति से मिलने का वक्त नहीं मिला है। 15 अगस्त के चलते राष्ट्रपति व्यस्त है। इसलिए राष्ट्रपति जब भी समय देंगे उनसे मुलाकात की जाएगी। संसद की ओर मार्च कर रहे रामदेव को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रामदेव और उनके समर्थकों ने अस्थायी जेल बने अंबेडकर स्टेडियम में गिरफ्तारियां दी। बाबा और उनके समर्थकों ने स्टेडियम में ही रात गुजारी।